JCB कंपनी में जॉब कैसे मिलेगी , JCB Company Job

जेसीबी कंपनी में जॉब कैसे पाए, दोस्तों जेसीबी कंपनी में बहुत सारी जॉब वैकेंसी निकलती रहती हैं अगर आप जैसी भी कंपनी में जॉब पाना चाहते हैं तो इसके लिए यह आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना है जिसमें पूरी जानकारी दी गई है. 

दोस्तों जेसीबी कंपनी समय-समय पर अपनी कंपनी में काम करने के लिए पढ़ कर रखती है जो कि कंपनी की प्रोडक्ट बनाने वाली मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम करते हैं यहां पर वेल्डर,इलेक्ट्रीशियन, आईटीआई जीटीआई डिप्लोमा होल्डर व्यक्तियों की आवश्यकता होती है जो की कंपनी में काम करते हैं.


jcb job




दोस्तों कभी-कभी आपके मन में ख्याल आता होगा जब आप जेसीबी को देखते होंगे कि जैसी बनती कैसे है अगर मैं इस कंपनी में काम करना चाहूं तो मुझे जॉब कैसे मिलेगी तो आपको इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि यह कंपनी क्या क्या काम करती है. 


जेसीबी कंपनी क्या क्या बनाती है ?

"JCB (Joseph Cyril Bamford) एक प्रतिष्ठित निर्माता और विपणिक है जो विभिन्न उपयोगकर्ताओं के लिए उत्कृष्ट उपकरण उत्पादित करता है। कंपनी निम्नलिखित उत्पादों का निर्माण करती है:

  • Backhoe Loaders: JCB बैकहो लोडर उत्पादित करता है, जो भूमि के ऊपर और नीचे से सामग्री खोदने और लोड करने के लिए उपयोग किए जाते हैं।
  • Excavators: JCB एक्सकेवेटर उत्पादित करता है, जो भूमि से सामग्री खोदने और हटाने के लिए उपयोग किए जाते हैं।
  • Telehandlers: JCB टेलीहैंडलर उत्पादित करता है, जो ऊंचाइयों से सामग्री को उठाने और नीचे उतारने के लिए उपयोग किए जाते हैं।
  • Skid Steer Loaders: JCB स्किड स्टीयर लोडर उत्पादित करता है, जो छोटे क्षेत्रों और स्टोरेज यार्ड में सामग्री को लोड और अनलोड करने के लिए उपयोग किए जाते हैं।
  • Dumpers: JCB डंपर उत्पादित करता है, जो सामग्री को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए उपयोग किए जाते है


जेसीबी कंपनी में कौन-कौन सी जॉब रहती हैं.

  • Welder 
  • Helper 
  • Security guard
  • Supervisor
  • JCB operator
  • Computer operator
  • Mechanical engineer


जेसीबी कंपनी में कितनी सैलरी मिलती है

दोस्तों जेसीबी कंपनी में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी रहती है जैसे अगर हम हेल्पर की बात करें तो यहां पर हेल्पर की सैलरी ₹12000 से लेकर ₹18000 तक रहती है और सुपरवाइजर की बात करें तो ₹18000 से लेकर ₹25000 तक की सैलरी सुपरवाइजर की होती है ऐसे ही जितनी ज्यादा जिम्मेदारी वाला काम होता है उतनी ज्यादा सैलरी कंपनी में रहती है.


जेसीबी कंपनी में जो पाने के लिए आवश्यक योग्यता

जेसीबी कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यताओं की आवश्यकता होती है :-

  • आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए
  • आपको किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं या 12वीं या ग्रेजुएट पास होना चाहिए
  • आपको हिंदी इंग्लिश पढ़ना आना चाहिए


जेसीबी कंपनी में जॉब पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • रिज्यूम
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • 10वीं 12वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी


जेसीबी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें

  • जेसीबी कंपनी में जॉब अप्लाई करने के लिए आपको जेसीबी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
  • जहां पर आपको करियर का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है
  • फिर अपनी योग्यता और अनुभव के अनुसार वैकेंसी को सेलेक्ट करना है
  • दिए गए विकल्पों को पूरा भरना है
  • पूरा भरने के बाद आपको सम्मिट के बटन पर क्लिक करना है


अगर कंपनी को आपके द्वारा दी गई जानकारी और योग्यता पसंद आती है तो आपको कंपनी की तरफ से मेल किया जाता है जिसके बाद आपका कंपनी में इंटरव्यू होता है और आपकी जॉब लग जाती है

जेसीबी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट ऑफ नीचे देख सकते हैं.

https://careers.jcb.com/



Next Post Previous Post