Motherson company noida sector 1,63,62,64,59 job

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं मदरसन बहुत ही बड़ी कंपनी है ,भारत में इसके बहुत सारे प्लांट हैं अगर हम नोएडा की बात करें तो नोएडा में ही सेक्टर 11 सेक्टर 63 सेक्टर 62 सेक्टर 64 सेक्टर 59 में इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं जहां पर यह कंपनी बहुत सारे प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर करती है. यह कंपनी  Wiring harness ,Vision system, Modules और polymer, HVAC system आदि प्रोडक्ट्स बनाती है जो  ऑटोमोबाइल्स कंपनी की गाड़ियों में लगाए जाते हैं यह प्रोडक्ट्स कार ट्रक बस जैसे गाड़ियों में यूज़ होते हैं.  इस कंपनी में अक्सर बहुत सारे वर्कर्स की आवश्यकता होती है यहां पर fresher  युवकों की भी भर्तियां होती हैं , अगर आप 10वीं 12वीं या ग्रेजुएट हैं तो आप इस कंपनी में प्रेशर के तौर पर काम कर सकते हैं और सैलरी भी आपको ₹10000 से लेकर ₹18000 तक इस कंपनी में मिलेगी,  जितना अधिक आपको एक्सपीरियंस होगा उतनी अधिक सैलरी आपकी होगी. 


Motherson company noida hr contact number

  • Location : Central Office C-14 A&B, Sector – 1. Noida 201301, U.P. India 
  • Phone: +91-120-6752100


Motherson company में  fresher और helper की salary क्या रहती है 

मदरसन कंपनी में helper की  salary ₹11000 से लेकर ₹18000 तक रहती है. यह सैलरी कंपनी की लोकेशन एक्सपीरियंस और एजुकेशन पर अलग हो सकती है.


Motherson Sumi Company का मालिक कौन है?

मदरसन कंपनी को सन 1975 में Vivek Chaand Sehgal और उनकी माता Shrimati Swaran Lata Sehgal ने शुरू किया था। तब यह चांदी का बिज़नेस करती थी लेकिन कुछ सालों बाद इस कंपनी में  electrical wiring  harness बनाने का काम शुरू किया गया। यह डिसीजन कंपनी का बहुत ही बढ़िया डिसीजन था जिसके बदौलत यह कंपनी बहुत ही बड़ी कंपनी बन गई है. 


वर्तमान में Motherson Sumi  का CEO कौन है?

राजेश ठाकुर कंपनी के सीईओ हैं और कंपनी के अध्यक्ष Anil Ananti और वाईस अध्यक्ष Laksh Vaaman Sehgal है. 



Motherson कंपनी में क्या- क्या बनाती है?

दोस्तों मदरसन कंपनी बहुत सारे प्रोडक्ट बनाती है जो जोकि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काम आते हैं वह सारे कंपनियों के यह कंपनी टेंडर लेती है अगर हम कंपनियों की बात करें तो यह कंपनी, Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Mahindra & Mahindra, Kia, Toyota, Honda, Renault जैसी कंपनियों की आर्डर लेती है और उनके लिए वायरिंग हार्नेस जैसे प्रोडक्ट का निर्माण करती है , मदरसन कंपनी नीचे दिए गए प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है यह सभी प्रोडक्ट से रोड पर चलने वाली हैवी वाहन में काम आते हैं इनकी लिस्ट ऑफ नीचे देख सकते हैं. 

  • Wiring harness 
  • Vision system 
  • Modules और polymer 
  • HVAC system 
  • clutches बनाने का काम
  • AC कार के लिए कंप्रेसर



Motherson Sumi Company  में कौन-कौन सी जॉब वैकेंसी रहती है ?

दोस्तों मदरसन शो मी कंपनी में ज्यादातर जो काम होता रहता है वह वायरिंग हार्नेस का रहता है इसको करने के लिए आपको कन्वेयर लाइन पर खड़ा होना होता है और वही पर चलते हुए काम करना होता है यह काम एक प्रेशर भी कर सकता है इसके लिए ज्यादा पढ़े लिखे होने की आवश्यकता नहीं होती है और जितने भी अदर टेक्निकल काम रहते हैं वह बैठकर किए जाते हैं 

  • Helper
  • Computer operator
  • Mechanic
  • Mechanical Engineer
  • Trainee Engineer 
  • Engineer
  • Customer Care
  • Data entry
  • Electrical engineer


motherson-company-job



मदरसन कंपनी में जॉब कैसे मिलती है ?

दोस्तों मदरसन कंपनी में जॉब पाने के 2 तरीके होते हैं इन तरीकों के माध्यम से ही बहुत सारे लोग जो पाते हैं और अच्छी खासी सैलरी भी कंपनी इन लोगों को देती है.

  1. पहला ऑफलाइन 
  2. दूसरा ऑनलाइन 


Offline Apply : ज्यादातर जितने भी छोटी पोस्ट होती हैं जैसे हेल्पर लाइन लीडर इंजीनियर जो कि कनवर लाइन पर काम करते हैं इनकी भर्ती ऑफलाइन ही होती है.

ऑफलाइन जॉब पाने के लिए आपको कंपनी के गेट पर जाना होता है जहां पर सिक्योरिटी गार्ड होते हैं उनसे जॉब के बारे में पूछना होता है और भी जो कर्मचारी हैं उनसे भी आप जॉब के बारे में पूछ सकते हैं वह आपको पूरी डिटेल बता देंगे अगर वैकेंसी होती है तो आपको रिज्यूम अपना देना होता है और रिज्यूम देने के बाद आपको कंपनी कॉल करती हैं और आपका इंटरव्यू होने के बाद जॉब मिल जाती है यही तरीका होता है यही तरीका हेल्पर जैसी जो पाने का बेस्ट तरीका है .

Online Apply : Motherson Sumi  कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है अधिकतर ऑनलाइन आवेदन वह लोग करते हैं जो कि बड़ी पोस्ट जैसे मैनेजर,  अकाउंटेंट,  इंजीनियर,  कंप्यूटर ऑपरेटर जैसी पोस्ट पर अप्लाई करना चाहते हैं,

 दोस्तों ऑनलाइन आवेदन केवल वह लोग ही करें जो कि कम से कम 5 से 10 साल का एक्सपीरियंस रखते हो और मैनेजर जैसी पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हो रिप्लाई कैसे करना है वह आप नीचे देख सकते हैं


  • सबसे पहले आपको मदर्सन सुमी कंपनी के करियर पेज पर क्लिक करना है
  • जहां पर आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे नाम पता ईमेल आईडी मोबाइल नंबर आदि भरना है
  • इसके बाद अपना रिज्यूमे भी अपलोड करना है, 
  • अपनी कंट्री और स्टेट को सिलेक्ट करना है .
  • फिर इसके बाद किस पोजीशन के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं वह आपको सिलेक्ट करना है
  • अपना एक्सपीरियंस , एकेडमिक इंफॉर्मेशन  आदि को भरना है
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है


सम्मिट के बटन पर क्लिक करने के बाद अगर आपके लिए कोई भी वैकेंसी होती है तो कंपनी की तरफ से आपको कॉल की जाती है और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू लेने के बाद आपकी जॉब लग जाती है.

 

Next Post Previous Post