Phoenix Mall Job Vacancy Bareilly | फ़ीनिक्स मॉल, Fresher, Contact Number, salary

 Phoenix United Mall बरेली में महानगर कॉलोनी के पास पीलीभीत रोड पर स्थित बरेली सिटी एकमात्र मॉल है। इस मॉल की मालिक Shobhna Singh हैं, यहाँ पर लगभग सभी प्रतिष्ठित ब्रांड स्टोर ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। यहाँ पर Kids zone, Food Court और big bazar, reliance trend, Reliance smart जैसे ब्रैंड और shopping outlets उपलब्ध हैं और साथ ही साथ यहां आपको Adidas, Cobb, puma, reebok आदि shoes brand भी मिल जायेंगे .


इस सभी shopping outlets में Cashier, Sales Associate, Shop Attendant,  Store Manager,  Inventory Manager, Stocker आदि private job के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता समय समय पर पड़ती रहती है जिसके लिए अगर आप 10th pass, 12th pass, graduate  हैं या जॉब करना चाहते हैं तो आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है । 


Phoenix-Mall-Job-Vacancy-Bareilly



इस मॉल में लड़का, लड़कियों (Male - Female) दोनों के लिए जॉब मिलती हैं। समय समय पर shopping outlets के आलावा मॉल के द्वारा भी जैसे Floor Manager, Visual Merchandiser, Cleaning & Maintenance,  Security Guard जैसे पोस्ट के लिए vacancy  निकाली जाती हैं। जिसमे सैलरी भी अच्छी रहती है। 


यहां आप PVR सिनेमा का भी आनंद ले सकते हैं और यहाँ आप  cinema ticket checker जॉब भी कर सकते है,  यह शॉपिंग मॉल fully air-conditioning होने के यहां साफ सफाई अच्छी रहती है। नौकरी के लिए कैसे अप्लाई करना है और और सैलरी क्या रहेगी इसकी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल में बताई गयी है। 



Phoenix mall bareilly की लोकेशन, कॉन्टेक्ट नंबर, टाइमिंग 

  • Location : Pilibhit Bypass Rd, Udyan Part 1, Ujjwal Phase - 1, Mahanagar Colony, Bareilly, Uttar Pradesh 
  • Contact Number : 0581 258 3403
  • Timing : यह मॉल सुबह 11:00  बजे से रात 9:00 तक open रहता है.



Phoenix mall bareilly  में जॉब के तरीके 

दोस्तों आप किसी भी मॉल में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके 2 तरीके होते हैं 

आइए हम इन दोनों ही तरीकों को विस्तार से जानते हैं.

  • Online Apply
  • Walking Interview 
  • By Referral 


Online Apply 

Phoenix mall में आप जॉब पाने के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं लेकिन जितनी भी ऑनलाइन vacancy निकाली जाती है वह मैनेजर लेवल की जॉब होती हैं। ऑनलाइन जॉब के लील्ये अप्लाई कैसे करना है आप पूरा प्रोसेस नीचे देख सकते हैं :- 

  • सबसे पहले आप  Phoenix mall की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है 
  • जहाँ आपको career के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारी जॉब आ जाएंगे 
  • अब आपको अप्लाई के button  पर क्लिक करना है.
  • अगर आप नई यूजर हैं तो सबसे पहले अपना अकाउंट बना लें 
  • इसके बाद आपको यहाँ बहुत सारी जो इनफार्मेशन है उसको भरना है 
  • फिर इसके बाद अप्लाई के button पर क्लिक करना है 
  • इसके बाद आपके पास मेल आएगा फिर आप इंटरव्यू दे सकते है। 


Phoenix Mall Job Vacancy








Walkin Interview 

अगर आप Phoenix mall bareilly  मैं जो पाना चाहते हैं तो इसके लिए अगर आप डायरेक्ट मॉल में जाकर जो मैनेजर होते हैं उनसे जॉब के बारे में आपको पूछना होता है अगर वहां पर किसी भी प्रकार की जॉब वैकेंसी खाली होती है और आप उस जॉब के लिए पात्र होते हैं तो आपका उसी दिन इंटरव्यू ले लिया जाता है और फिर आपकी जॉब लग जाती है .


जब आपका इंटरव्यू होता है तब आपसे आपकी एजुकेशन,  लोकेशन  और वर्क एक्सपीरियंस के बारे में पूछा जाता है उसी हिसाब से आपकी सैलरी रखी जाती है इस पूरी प्रक्रिया को Walkin Interview  कहा जाता है क्योंकि आप डायरेक्ट चलकर मॉल में जाते हैं और जॉब के बारे में पूछ कर जॉब हासिल कर लेते हैं यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिसको हर व्यक्ति अपनाकर मॉल में जॉब  पा लेता है . तो दोस्तों आज ही जाएं और पता करें कि Phoenix mall bareilly जॉब वैकेंसी है या नहीं .



By Referral 

दोस्तों अगर आपका कोई जानकार या आपका कोई संबंध ही या आपका कोई दोस्त मॉल में काम करता है और आप उससे कहते हैं कि जब भी इस मॉल में जॉब वैकेंसी खाली हो तो मुझे बता कर इसमें लगवा देना तो इस पूरी प्रक्रिया को By Referral कहा जाता है वॉक इन इंटरव्यू से By Referral के माध्यम से मॉल में भर्ती की जाती है


 क्योंकि अगर कोई व्यक्ति छोड़कर चला भी जाता है या किसी प्रकार की चोरी या गलत काम कर देता है तो जिस व्यक्ति माध्यम से दोषी व्यक्ति की नौकरी लगाई गई है उसे जिम्मेदार ठहराया जाता है तो इसीलिए इस प्रक्रिया को ज्यादा मॉल अपनाते हैं.  तो आप भी मॉल में दोस्त बनाकर जॉब पा सकते हैं .




Phoenix mall bareilly में कौन कौन सी vacancy  रहती हैं ?

जब भी आप किसी मॉल में जॉब करने की सोचते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि मॉल में कौन-कौन सी नौकरियां होती है जिससे आप अपनी योग्यता के अनुसार जॉब को सिलेक्ट करके काम कर सकें।

मॉल को सुचारु रूप से चलाने के लिए बहुत सारे कर्मचारियों की आवश्यकता होती है जोकि निम्न प्रकार हैं ,

  • Cashier
  • Sales Associate
  • Shop Attendant
  • Floor Manager 
  • Store Manager
  • Visual Merchandiser
  • Cleaning man 
  • Security Guard
  • Inventory Manager



1. Cashier के मॉल में निम्न कार्य करने होते हैं 

  • खरीदार द्वारा की गई खरीद बिल बनाना 
  • खरीदे गए सामान के लिए खरीदार से पैसे लेना 
  • प्रोडक्ट पर डिस्काउंट या ऑफर है तो उसे जारी करना 
  • खरीद रसीद जारी करना और बैंकनोटों में बदलाव या परिवर्तन  करना
  • शिफ्ट के अंत में यानि रात में नोटों की गिनती करना 

Cashier को कितनी सैलरी मिलती है. 

शॉपिंग मॉल में एक कैशियर की सैलरी हर शहर में अलग अलग रहती है जितना महंगा शहर होगा उतनी ही ज्यादा सैलरी होगी आमतौर पर एक कैशियर की सैलरी ₹11000 से लेकर ₹18000 तक मिलती है.




2. Sales Associate के मॉल में निम्न कार्य करने होते हैं 

  • shopping outlets में प्रदर्शन, ग्राहक प्रबंधन, बिक्री, सूची प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन आदि में सहायता करनी होती है ।
  • दैनिक स्टॉक का प्रबंध करना उसकी एंट्री करती होती है ।
  • स्टोर में लगाने के लिए विभिन्न मॉल आपूर्ति कर्ताओं से वात करके माल मांगना होता है  । 
  • यह तय करने के लिए कि स्टोर में कौन से आइटम प्रदर्शित किए जाने चाहिए, वर्तमान फैशन प्रवृत्तियों, संभावित भविष्य के रुझान और स्टोर की ब्रांड स्थिति को ध्यान में रखना होता है । 

Sales Associate को मॉल में कितनी सैलरी मिलती है ?

Sales Associate को मॉल मैं ₹9000 से लेकर ₹15000 तक सैलरी मिलती है यह सैलरी अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती है। 



3. Shop Attendant के मॉल में निम्न कार्य करने होते हैं :-

  • आपूर्तिकर्ताओं और विक्रेताओं से नए शिपमेंट प्राप्त करना, खोलना और व्यवस्थित करना होता है 
  • डिस्प्ले शेल्फ में सामान को व्यवस्थित करना और लेबल करना होता है 
  • ग्राहकों को उनके द्वारा खोजे जा रहे उत्पादों को खोजने में सहायता करना होता है 
  • ग्राहकों को खरीदारी में मदद करना और प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देना होता है
  • घंटों के बाद दुकान की सफाई और पुनर्व्यवस्थित करना होता है
  • समय-समय पर बस्तुओं मूल्य ऑडिट करना होता है.
  • सेल्स फ्लोर एरिया को हर समय साफ और व्यवस्थित रखने के लिए टीम के अन्य सदस्यों के साथ सहयोग करना होता है

Shop Attendant को मॉल में कितनी सैलरी मिलती है ?

शॉप अटेंडेंट को बरेली में सैलरी ₹9000 से लेकर ₹11000 तक मिलती है 


 


4. Floor Manager  के मॉल में निम्न कार्य करने होते हैं :-

  • फ्लोर मैनेजर फ्लोर के सभी वेंडर , कर्मचारी जो काम करते है उन्हें किसी प्रकार की समस्या है तो उसका निवारण करना। 
  • फ्लोर मैनेजर के आदेश पर ही कर्मचारी माल के आने जाने पर निगरानी करते है और मॉल के परिचालन समय से पहले अपना काम पूरा करते हैं। 
  • फ्लोर मैनेजर ईमेल के माध्यम से और व्यक्तिगत रूप से संबंधित रिटेल स्टोर मैनेजरों से संपर्क करता है, और वह समय समय पर पूछता है की स्टोर को किस प्रकार से बेहतर बनाया जाये। 
  • फ्लोर मैनेजर समय-समय पर रेस्टरूम की जांच जाँच करता है की किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। 
  • ग्राहकों की गतिविधियों पर नजर रखना और पालतू जानवरों को लाना, वीडियोग्राफी, खतरनाक वस्तुओं को ले जाना, धूम्रपान करना, झगड़ा करना आदि गतिविधियों पर रोक लगाना।

Floor Manager को मॉल में कितनी सैलरी मिलती है ?

Floor Manager को बरेली में सैलरी ₹15000 से लेकर ₹25000 तक मिलती है 




4. Store Manager के मॉल में निम्न कार्य करने होते हैं 

  • कर्मचारियों को प्रशिक्षण और सलाह Store Manager देता है जिससे बिक्री टीम ग्राहकों को अधिक से अधिक माल बेचा जा सके।
  • नए ग्राहकों को आकर्षित करने, और ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के किये नयी नहीं व्यावसायिक रणनीतियाँ बनाना।
  • नए कर्मचारियों को काम पर रखना, प्रशिक्षण देना और उनकी देखरेख करना।
  • पेशेवर तरीके से ग्राहकों की शिकायतों का जवाब देना और उनको सुलझाना ।
  • स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों का अभी लोग पालन कर रहे हैं यह तह करना ।

Store Manage को मॉल में कितनी सैलरी मिलती है ?

Store Manage को बरेली में सैलरी ₹12000 से लेकर ₹20,000 तक मिलती है .




5. Visual Merchandiser के मॉल में निम्न कार्य करने होते हैं 

  • Visual Merchandiser  वह व्यक्ति होता है जो  कमर्शियल हैंडबुक के अनुसार सेल्स फ्लोर और विंडोज पर गारमेंट प्रेजेंटेशन सेट करता है जिससे ग्राहक प्रोडक्ट की ऒर अधिक से अधिक आकर्षित होकर खरीददारी कर सकें। 
  • डिपार्टमेंट मैनेजर के साथ मिलकर Visual Merchandiser  ब्रांड दिशानिर्देशों के तहत स्टोर में डिस्प्ले लगाता है और उसे अधिक से अधिक आकर्षित बनाता है। 

Visual Merchandiser  को मॉल में कितनी सैलरी मिलती है ?

Visual Merchandiser  को बरेली में सैलरी ₹12000 से लेकर ₹18,000 तक मिलती है 




7. Cleaning man  के मॉल में निम्न कार्य करने होते हैं 

  • Cleaning man  का यह काम होता है की वह बताये गए क्षेत्रों की सफाई जैसे धूल झाड़ना, झाड़ना, वैक्यूम करना, पोछा लगाना, छत के छिद्रों की सफाई, टॉयलेट की सफाई आदि करता है। 
  • वह नियमित निरीक्षण और रखरखाव की जिम्मेदारी भी Cleaning man की  होती है। 

Cleaning man  को मॉल में कितनी सैलरी मिलती है ?

Cleaning man  को बरेली में सैलरी ₹9000 से लेकर ₹12,000 तक मिलती है .




8. Security Guard के मॉल में निम्न कार्य करने होते हैं 

  • किसी भी प्रकार की अनियमितता का पता लगाने के लिए Security Guard गश्त करता है और अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मॉल में आता है तो वह सभी को अलर्ट करता है अलार्म बजाता है 
  • अलार्म बजने पर शांत रहना और लोगों को सुरक्षा की ओर ले जाना या दोषी पक्षों को पकड़ना होता है। 
  • किसी प्रकार की आग लगने पर अग्निशमन विभाग को सूचित करना होता है। 
  • आपात स्थिति के दौरान सभी की  सहायता करना, लोगों को न्यूनतम चोट और संपत्ति को ख़राब होने से बचाना। 

Security Guard  को मॉल में कितनी सैलरी मिलती है ?

Security Guard  को बरेली में सैलरी ₹19000 से लेकर ₹25,000 तक मिलती है .




9. Inventory Manager के मॉल में निम्न कार्य करने होते हैं 

  • Inventory Manager का काम होता है की वह  दैनिक डिलीवरी और शिपमेंट की रिपोर्ट तैयार करे। 
  • माल के ख़तम होने से पूर्व ही नई आपूर्ति का आदेश Inventory Manager देता है। 
  • माल कम से कम कीमत पर मिल सके इसलिए विभिन्न आपूर्तिकर्ताओं से बात करना। 
  • भर्ती और नए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना। 

Inventory Manager   को मॉल में कितनी सैलरी मिलती है ?

Inventory Manager   को बरेली में सैलरी ₹11000 से लेकर ₹,15000 तक मिलती है .


Phoenix mall bareilly जॉब पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मॉल में जॉब पाने के लिए आपके पास कुछ निम्न दस्तावेज होने आवश्यक हैं-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट
  • चार पासपोर्ट साइज फोटो




Mall जॉब पाने के लिए आवश्यक योग्यता

अगर आप कंप्यूटर से संबंधित किसी जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो इसके लिए आपको कंप्यूटर चलाना आना चाहिए.

  • आपको इंग्लिश पढ़नी आनी चाहिए.
  • आपकी बात करने का तरीका बहुत ही अच्छा होना चाहिए .
  • प्रोडक्ट की गहन जानकारी होनी चाहिए और अच्छे से ग्राहक को समझाना आना चाहिए
  • आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए




निष्कर्ष

दोस्तों अगर आप किसी भी मॉल में जॉब पाने के लिए आवेदन करते हैं या जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डायरेक्ट ही मॉल में जाकर मैनेजर से बात करनी होती है जब कभी वैकेंसी होती है तो आपको फोन करके बुलाया जाता है और आपकी जॉब लग जाती है यही तरीका होता है किसी भी मॉल में काम करने का जॉब पाने का तो आज ही जाएं और पता करें कि पास के मॉल में जॉब वैकेंसी है या नहीं.

Next Post Previous Post