Delhi Restaurant waiter job Rehna Khana free

 Delhi Restaurant waiter job Rehna Khana free, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं हर रेस्टोरेंट को चलाने के लिए बहुत सारे कर्मचारियों की आवश्यकता होती है जिसमें मैनेजर, अकाउंटेंट, बावर्ची , वेटर आदि शामिल हैं. 

वेटर की नौकरी करने के लिए आपको अधिक पढ़ा लिखा यह एजुकेशन की आवश्यकता नहीं होती है अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं तो आपको किसी भी दिल्ली के रेस्टोरेंट में नौकरी मिल सकती है, 

अगर आप नोएडा के आसपास रहते हैं या दिल्ली में काम करना चाहते हैं और साथ में रहना खाना फ्री में पाना चाहते हैं तो आप रेस्टोरेंट की जॉब कर सकते हैं रेस्टोरेंट में खाने के साथ आपको रहने खाने की भी सुविधा दी जाती है.

सबसे पहले आपको यह जान लेना बहुत ही जरूरी है कि रेस्टोरेंट में क्या काम करना होता है.

Waiter शब्द की फुल फॉर्म क्या है 

जो व्यक्ति खाना परोसा हैऔर ग्राहक के आर्डर लेता है उसे वेटर कहा जाता है 

वेटर शब्द की फुल फॉर्म ऑफ़ नीचे देख सकते हैं

  • Waiter full form 
  • W- Wonder(आश्चर्य)
  • A-  Attractive (आकर्षक)
  • I-  Intelligent (बुद्धिमान)
  • T- Trustful (विश्वासी)
  • E- Enthusiastic (उत्साही)
  • R- Remember (याद रखना)।
  • Waiter definition (परिभाषा)

किसी भी होटल में लड़के और लड़कियां बेटर हो सकती हैं लड़के को वेटर कहते हैं और लड़की को वेट्रेस कहा जाता है 

waiter job

Waiter work वेटर का क्या काम होता है ?

वेटर का का मुख्य रूप से ग्राहकों के आर्डर को पूरा करना होता है जो भी ऑर्डर ग्राहक देता है वह लाकर ग्राहक के सामने परोसना होता है. ग्राहक की शिकायतों को सुनना होता है और शिकायतों का निपटारा भी करना होता है.


Waiter duty timing क्या रहती है.

दोस्तों बेटर की ड्यूटी टाइमिंग दिल्ली में हर किसी होटल के हिसाब से रहती है जैसे अगर फाइव स्टार होटल है तो वेटर को तीन शिफ्ट में काम करना होता है और हर स्विफ्ट 8 घंटे की रहती है,  वहीं अगर हम छोटे-छोटे होटल की बात करें तो उसमें ड्यूटी की टाइमिंग 8 घंटे 9 घंटे और 12 घंटे भी हो सकती है.

Delhi Waiter salary कितनी रहती है?

दोस्त दिल्ली में बहुत सारे आपको रेस्टोरेंट होटल देखने को मिल जाएंगे इन रेस्टोरेंट होटल में सैलरी अलग अलग रहती है जितना बड़ा होटल होगा उतनी ज्यादा सैलरी होगी एक वेटर की लेकिन इसके साथ-साथ सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि एक बेटर कितने साल से होटल में काम कर रहा है उसे कितने साल का अनुभव है.

सामान्यतः अगर एक बेटर जिसे कोई भी अनुभव नहीं है वह दसवीं बारहवीं करके बेटर की जॉब कर रहा है तो उसकी सैलरी दिल्ली में ₹10000 रहती है साथ में उस बेटर को रहने खाने की सुविधा दी जाती है.

वहीं अगर हम बात करें फाइव स्टार होटल की तो उसमें सैलरी ₹25000 से लेकर ₹30000 तक  की सैलरी रहती है लेकिन वहां पर आपको थोड़ा पढ़ा लिखा होना आवश्यक है साथ ही साथ आपको अच्छी इंग्लिश भी आनी चाहिए तभी आपको फाइव स्टार होटल में जॉब मिल सकती है.

Waiter work responsibility क्या-क्या रहती हैं.

दोस्तों जब भी एक बेटर काम करता है तो उसे अपने सीनियर के हिसाब से काम करना होता है उसे जो भी प्लान बताया जाता है समझाया जाता है उसी प्रकार से एक बेटर को काम करना होता है 

दोस्तों बेटर की कुछ रिस्पांसिबिलिटी जो कि सामान्य होती हैं वह आप नीचे देख सकते हैं :- 

  • ड्यूटी आने के बाद कबबोर्ड खोलना होता है उसे अच्छे से सेट करना होता है.
  • जितने भी पानी के जाल होते हैं उन्हें भरना होता है रिफिल करना होता है.
  • जितने भी पानी पीने वाले गिलास होते हैं उन्हें साफ करके ढक कर रखना होता है.
  • जो अपना एरिया होता है उसे साफ करना होता है उस पर पोछा लगाना होता है.
  • जो भी सुपरवाइजर काम देता है उसे करना होता है 
  • जब भी कोई ग्राहक या गेस्ट आता है तो उसे बैठने में मदद करनी होती है जगह को व्यवस्थित करना होता है.
  • जब भी ग्राहक या गेस्ट आता है तो उसे सबसे पहले पानी की पूछ कर पानी सर्व करना होता है.
  • फिर बेटा को खाने पीने की वस्तुओं का आर्डर लेना होता है.
  • लिए गए आर्डर को जल्द से जल्द ग्राहक के सामने लाना होता है.
  • गेस्ट जब खाना खा लेते हैं तब उनसे अपनी सर्विस के अनुभव के बारे में पूछना होता है.


Next Post Previous Post