LIC AGENT ke BENEFITS , LIC एजेंट बनने के फायदे, LIC Agent Benefits in Detail, Benefit of LIC Agent

जिंदगी में एक सपना होगा वह कुछ भी हो सकता है जैसे अच्छी इनकम अपना बड़ा सा घर, एक बड़ी सी कार, परिवार के साथ विदेश की यात्रा, सुकून भरी रिटायरमेंट लाइफ, बिना चिंता के जिंदगी यानि कि फाइनेंशियल फ्रीडम आप LIC एजेंट बनकर अगर पूरी लगन के साथ काम करते हैं तो आप वह सब का सकते हैं अब मैं आपको लिक एजेंट बनने के सभी फायदे बताऊंगा

LIC एजेंट इनकम और कमीशन

सबसे पहला फायदा है इससे मिलने वाली कमीशन जो पॉलिसी नंबर लगने के 15 दिन के अंदर दे दी जाती है कमीशन महीने में दो बार सीधा बैंक अकाउंट में आती है कमीशन प्लान के अनुसार अलग-अलग होती है जो 2% से लेकर 25% तक हो सकती है कमीशन के अलावा टारगेट पूरा करने पर बोनस भी दिया जाता है लेकिन इसको प्राप्त करने के लिए साल में 6 लाइफ के साथ 50000 प्रीमियम करना जरूरी होता है

हर पॉलिसी पर बोनस

 5 साल अगर आपको बोनस मिला है तो उसके बाद आपको हर पॉलिसी पर बोनस मिलना शुरू हो जाता है  LIC एजेंट बनने का सबसे मुख्य आकर्षण है इसमें मिलने वाला रेनवाल कमीशन अगर ग्राहक अपना प्रीमियम हर साल जमा करता रहता है तो उसे प्रीमियम में से एक छोटा सा हिस्सा रेनवाल कमीशन के रूप में एजेंट को दिया जाता है यही एजेंट की आजीविका का साधन भी बनता है 

पॉलिसी पर रेनवाल कमिश्नर

पुराने बिजनेस पर मिलने वाले रेनवाल कमिश्नर से एजेंट की इनकम में हर साल बढ़त होती रहती है यह रेनवाल कमिश्नर फ्री होता है जो एजेंट की डेथ के बाद उनके नॉमिनी को मिलता रहता है 

एलआईसी एजेंट ग्रेच्युटी 

एलआईसी एजेंट की सेवाओं को देखते हुए एलआईसी ने उसके लिए ग्रेच्युटी का इंतजाम करा हुआ है अगर एजेंट 15 साल अपना साल का मिनिमम बिजनेस टारगेट जिसे हम पूरा करता है सिक्योरिटी के लिए कम से कम उम्र है 7 साल अगर एजेंट 15 साल बाद टर्मिनेट हो जाए तो भी ग्रेच्युटी दी जाती है या 15 साल से पहले उसकी डेथ हो जाए तो भी ग्रेच्युटी उसके नॉमिनी को दी जाती है

 2017 में अधिकतम ₹300000 ग्रेच्युटी का प्रावधान कर गया था आने वाले 15 साल में यह ग्रेच्युटी बढ़कर आज से 10 लाख होने की उम्मीद है अच्छा काम करने से एजेंट को प्रशंसा सम्मान व पहचान मिलती है आप एक कैलेंडर ईयर में ही बहुत ही उच्च सम्मान प्राप्त कर सकते हैं

LIC AGENT BENEFITS

क्लब मेंबरशिप

इंश्योरेंस क्षेत्र में इसे हम एमडीआरटी क्लब मेंबरशिप,  क्लब मेंबरकोड क्लब मेंबर के नाम से जानते हैं यह सब उपाधियां इंटरनेशनल पहचान वाले सम्मान है एक कैलेंडर ईयर में 29 लाख 36800 का टोटल प्रीमियम करके एमजीआरटी क्वालीफाई कर जा सकता है 


88 लाख 10400 टोटल प्रीमियम करके, एक करोड़ 76 लाख 20800 का प्रीमियम करके टूट क्वालीफायर बन जा सकता है एक बार एमजीआरटी क्वालीफाई करने वाले एजेंट की सालाना कमाई 10 लाख से लेकर 15 लख रुपए होती है अगर आप लगातार 6 साल एमजीआरटी क्वालीफाई करते हैं तो आपकी पुरानी पॉलिसीयों से ही साल के 12 से 18 लख रुपए साल की कमाई शुरू हो जाएगी


एलआईसी में सरकारी नौकरी 

इससे आप अपने बहुत सारे सपने पूरे कर सकते हैं क्या आप सोच सकते हैं कि आप एजेंट बनकर एलआईसी में सरकारी नौकरी भी पा सकते हैं जी हां डेवलपमेंट ऑफिस की वैकेंसी में 25% सीट के लिए एमजीआरटी एजेंट को प्राथमिकता दी जाती है 2023 में भी कई सफल एलआईसी  एजेंट एलआईसी  में डेवलपमेंट ऑफिसर बने हैं


 एजेंट को बहुत तरह के एडवांस

LIC एजेंट को 20 लख रुपए दिए जाते हैं ताकि एजेंट को बिजनेस ना होने पर भी अपनी कमाई तथा खर्च की चिंता ना हो इसके अलावा भी अपने एजेंट को बहुत तरह के एडवांस देता है जैसे कंप्यूटर एडवांस्ड डेली कैलेंडर खरीदने के लिए एडवांस ऑफिस इक्विपमेंट एडवांस्ड फैमिली ट्रीटमेंट एडवांस्ड भूकंप सुख या साइक्लोन एडवांस खुद की शादी के लिए या फैमिली मेंबर की शादी के लिए एडवांस भी दिया जाता है पुरानी कार्य बाइक की रिपेयरिंग के लिए एडवांस एजेंट ने अपना ऑफिस खरीदना हो या रुपए करना हो तो उसके लिए भी एडवांस दिया जाता है इसके अलावा एजेंट का ग्रुप मेडिकल कर दो लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक होता है ग्रुप टर्म इंश्योरेंस भी 55000 से लेकर 8 लख रुपए तक होता है इसके अलावा एजेंट की एजेंसी कितनी साल पुरानी है उसके हिसाब से भी 3 लाख से लेकर 12 लख रुपए तक का टर्म इंश्योरेंस होगा 


Next Post Previous Post